गीत रामायण आकाशवाणी के इतिहास का एकमात्र अभूतपूर्व संगीत कार्यक्रम था, जो पूरे वर्ष एक ही कवि द्वारा रचित,एक ही संगीतकार द्वारा संगीतबद्ध किया जाता था और पुणे आकाशवाणी द्वारा १ अप्रैल १९५५ से १९ अप्रैल १९५६ तक लगातार प्रसारित किया जाता था।
वर्ष १९५३ के आसपास, पुणे आकाशवाणी केंद्र की शुरुआत हुई ग.दि.माडगूलकरजी के एक मित्र जिनका नाम श्री सीताकांत लाड था, एक कार्यक्रम नियोजक के रूप में पुणे आए,उन्होंने ग.दि.माडगूलकरजी से नभोवाणी के लिए लगातार कुछ लिखने का आग्रह किया, और इस महाकाव्य का जन्म हुआ। रामायण में महर्षी वाल्मिकी ने, रामकथा को २८००० श्लोकों में लिखा है और उसी कथा को ग.दि.माडगूलकरजी ने ५६ गीतों में लिखा है।
गोवा के कवि, गीतकार दत्तप्रसाद जोगजी ने मराठी गीतरामायण का हिंदी संस्करण किया है। यह संस्करण मराठी गीतरामायण के मूल छंद, लय,और मधुरता को कायम रखकर किया है,सन २०१९ में भारत सरकार के प्रकाशन विभाग द्वारा इसका पुस्तक रूप में प्रकाशन हुआ है। गोवा के प्रतिभाशाली गायक किशोर भावे तथा चिन्मय कोल्हटकर द्वारा इस हिंदी गीतरामायण का गायन संपन्न हुआ है। सुधीर फडके जी के मूल धूनों पर ही चिन्मय कोल्हटकरजी ने हिंदी गीतों का हिंदी वाद्यवृंद के साथ संगीत संयोजन किया है। गोवा के संजय दांडेकर द्वारा अल्बम का ध्वनिमुद्रण संपन्न हुआ है।
MP3 player is mobile compatible (यह प्लेयर मोबाइल पर भी काम करता है)
विरूप तुम्हरी भगिनी देखो दाशरथी की कृति
शीघ्र हो ताडन लंकापति!
कैसा तुम्हरा राज्य दशानन कैसा जनपालनss
एक राम ने जीत लिया है तुम्हरा दंडक वनss
अंध बने हो रावण ना है, तुम्हे कर्म की स्मृति!1
बीस नेत्रों से शूर्पणखा की देखो ना दुर्दशा
रघुनंदन के प्रताप से ही कंपित है हर दिशा
गुप्तचरों से सुनो मूढ जो घटना वन में घटी! 2
जनस्थान में प्रलय मचा है खर-दूषण ना रहे
सहस्र चौदह दैत्य मरे क्या तुम्हरा भूषण कहें?
पूजनीय देवता हो गया जनस्थान का यति! 3
सुपूज्य है नर रावण तुमसे तुम्हरे ही राज्य में
हाथ धरे ही स्वस्थ रहोगे मग्न यहीं सौख्य में
भस्म करेगी तुम्हरा आसन रामलखन की द्युति 4
सहा सुदर्शन मत्त वक्ष पर पौलस्ती व्यर्थ ही
व्यर्थ प्रताड़े देव उठाए पर्वत भारी यूँ ही
क्या तुम ही हो धर्मोच्छेदक अजेय सेनापति! 5
कुबेर से भी पुष्पक छीना मय से मंदोदरी
क्या तुम ही हो जिसने पाई तक्षक नृप सुंदरी
क्या तुम ही हो मृत्यु भी ना देखे जिसके प्रति 6
सुनो दशानन कहती हूँ मैं रघुनंदन की कथा
शरवर्षण में उसके हाथों चमके विद्युल्लता
रण कौशल से उसके कुंठित हो जाती है मति !7
मन्मथ भाँति श्यामल तेजस राम धनुर्धारी
संग रति सी जनकनंदिनी सुंदर है नारी
योग्य तुम्हें ही ऐसी ही है मनमोहक युवती8
उसे उठाने तुम्हरे कारण शीघ्र वहीं मैं गई
योग्य तुम्हारे युवती लाऊँ मेरी मनिषा रही
श्रवण नासिका छेदी मेरी देखो उनकी कृति 9
जाओ रावण शीघ्र मार दो बंधु दोनो वहीं
मुझे हसीं थी दुष्ट जानकी लेकर आओ यहीं
मेरी भाँति विरूप तुम्हरे सत्ता की आकृति! 10
गदिमा गौरव | Special Quotes
कविवर्य कुसुमाग्रज (गदिमा गेले तेव्हा)
महाराष्ट्र सरस्वतीचा लाडका पुत्र काळाने हिरावुन नेला.माडगूळकरांच्या निधनाने मराठी साहित्यातील उत्तम संस्कार मावळला.आणि एक सुंदर संगीत हरपले.विविध रसांवर विलक्षण प्रभुत्व करणारा त्यांच्या सारखा कवी अलीकडच्या काळांत झाला नाही.गीतरामायणाने माडगूळकर चिरंजीव झाले पण मराठीतील विविध रसांचे आणि कवितेतील अपूर्व चैतन्य गेले.